• RR बनाम SPS की सबसे दिलचस्प जंग शुरू
• पोस्टिंग की फाइल चुपचाप टॉप कॉरिडॉर में घूम रही, 2025 की सबसे ‘हॉट’ सीट बनी महासमुंद
महासमुंद। नवा रायपुर मंत्रालय से लेकर PHQ तक इन दिनों सिर्फ एक ही सवाल तैर रहा है कि “महासमुंद SP कौन?”
जो शुरू हुआ था एक सामान्य ट्रांसफर की तरह, वो अब 2025 का सबसे बड़ा पोस्टिंग थ्रिलर बन चुका है।
अंग्रेजी अखबार द हितवाद के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस सिंह ने टिविट कर बताया महासमुंद SP की कुर्सी इस वक्त सबसे चर्चित, सबसे संवेदनशील और सबसे ज्यादा ‘लाभदायक’ पोस्टिंग मानी जा रही है। वजह है इसकी रणनीतिक लोकेशन, राजनीतिक संवेदनशीलता और हाल के दिनों में सामने आए कई बड़े मामलों की जटिलता।
RR बनाम SPS (Promotee IPS) का पावर गेम
इस कुर्सी की दौड़ में दो कैंप खुलकर सामने हैं।
RR यानी UPSC से चुनकर आने वाले अधिकारी, और SPS यानी राज्य सेवा से प्रमोट होकर बने IPS।
RR कैंप के दावेदार
- मोहित गर्ग (2013 बैच, AIG PHQ)
- जितेन्द्र शुक्ला (2013 बैच, कमांडेंट 5th CAF जगदलपुर)
- चंद्रमोहन सिंह (2014 बैच, डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड ऑप्स, फायर सर्विस)
- सुनील शर्मा (2017 बैच, ADC टू गवर्नर)
SPS कैंप के दावेदार
- वेदव्रत सिरमौर (MD, पर्यटन बोर्ड)
- श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा (SRP)
- राजेश कुकरेजा (कमांडेंट 1st CAF भिलाई)
- मनोज खेलेरी (2014 बैच, कमांडेंट 2nd CAF सकरी)
हर नाम के पीछे अपनी ताकत, अपनी लॉबी और अपनी कहानी है। PHQ के अंदर इसे साफ़ तौर पर “RR vs SPS पावर टसल” कहा जा रहा है।
फाइल में आया बड़ा मोड़
600 करोड़ के कोल स्कैम से लिंक? अंदरखाने की चर्चा है कि महासमुंद SP की रेस अब सिर्फ ट्रांसफर की कहानी नहीं, बल्कि 600 करोड़ के कोल स्कैम के एक महत्वपूर्ण थ्रेड से भी जुड़ गई है।
SKT (सूर्यकांत तिवारी) के एक बेहद करीबी का ‘दूर का लिंक’ इस पोस्टिंग पर असर डाल रहा है, जिससे ये फाइल अब बेहद संवेदनशील कैटेगरी में आ गई है।
एक आला अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा
“अगर इतनी खींचतान है तो DGP को आठों नाम खारिज कर किसी लो-प्रोफाइल लेकिन योग्य अफसर को भेज देना चाहिए।”
ये बयान दिखाता है कि अंदर की बेचैनी अब सतह तक पहुंच चुकी है।
क्यों खास है महासमुंद सीट?
- राजनीतिक रूप से हाई इंटरेस्ट क्षेत्र
- प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण
- कई पुराने केस, खनिज गतिविधियां और फील्ड नेटवर्क
- राज्य की सत्ता संरचना के लिए ‘सेंसिटिव डेवलपमेंट कॉरिडोर’
फिलहाल suspense बरकरार है।
लेकिन इतना तय है कि 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पुलिस फाइल अब महासमुंद SP की है, और इसकी हर हलचल पर पूरा सिस्टम नज़र टिकाए हुए है।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस सिंह का टिविट

