महिला समूह आत्मनिर्भर हो रही , दिल,बर्फी,कटोरी डिजाइन के दिए निर्माण कर आर्थिक तंगी कर रहीं दूर 

जशपुर नगर।  आज के दौर में महिलाएं किसी से कम नही हैं। वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है। और कामयाबी का झंडा गाड़ रहीं है। कभी घर में चाहार दिवारी में छिप कर रहने वाली महिलाएं  समूह से जुड़कर रोजगार के साथ अपनी किस्मत बदल दी हैं। महिला समूह ने दिए निर्माण कर आत्मनिर्भर हो रही हैं। और दूसरों को रोजगार भी दे रही हैं। कभी सर झुका के चलने वाली महिलाओं ने अपने गांव का नाम रोशन किया है । उनके बने दिए छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य में जा रहे हैं । चरईडांड महिला समूह की सदस्य नीतू ने बताया कि हमारे समूह में दर्जनों महिलाएं शामिल है। समूह की शुरुआत 12 लोगों से की गई थी धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। शुरुआत में हम लोगों घरेलू कार्य तक ही सिमित थे । लेकिन अब समूह के जरिए दर्जनों महिलाएं एकत्रित हुई। जिसमें कइयों की आर्थिक स्थिति खराब थीं। समूह से जुड़कर महिलाएं की तकदीर बदली ।  नीतू ने बताया महिला समूह का साप्ताहिक में एक बार बैठक होता हैं। उन्हें आईसीटीआर के द्वारा दीए बनाने का एक हफ्ते का ट्रेनिंग लिया था । जिसमें काफी सारी समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान ट्रेनरों ने दीए बनाने की तरह-तरह के डिजाइन बताया । खासतौर पर उन्हें दिल ,बर्फी ,कटोरा के डिजाइन के दिए बनाने के गुर सिखाएं। जिसका लाभ आज मिल रहा। हमें प्रशिक्षण से आकर्षक दिए बनाने का आईडिया पता चल गया ।दीपावली से पहले समूह की महिलाएं एकत्रित होकर विभिन्न प्रकार के डिजाइन दार दिए का निर्माण  किया ।जिसे सी मार्ट बाजार के अलावा अन्य जगह में बेचा जा रहा है । जिसकी खूब  खरीदारी हो रही है, जिससे समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो गई है। अब महिलाएं कई कामों के साथ दीपावली के सीजन में  दिए बनाने का काम करती हैं इसके अलावा अन्य सामान भी बना रही है। महिला समूह का अच्छा खासा आमदनी हो रहा है ।अब महिला समूह नाम के साथ पैसे भी कमा रही है ।

सी मार्ट में दिए उपलब्ध

महिला समूह द्वारा निर्मित दिए जिला मुख्यालय के सी मार्ट में उपलब्ध हैं। जो पर पीस 5 से लेकर 10 रु.तक के हैं। यहां दिए देखने में काफी सुंदर एवं आकर्षक हैं। जिसके अंदर तेल के बजाय मोम भरे हैं। इसके अलावा तेल वाले दिए भी मिल रहें है। जो देखने मे काफी आकर्षक और सुंदर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top