जशपुर। मामूली बात पर दामाद सास के सिर में फावड़ा से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला कोतबा थाना का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कपूरनाथ पैंकरा उम्र 62 साल निवासी फरसाटोली दर्रापारा कोतबा ने 14 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के प्रातः में यह आरोपी टिलेश्वर साय पैंकरा एवं उसकी पत्नी के साथ खेत में पूजा करने के लिये गया हुआ था। पूजा करने में लगने वाले कुछ सामान का पैसा आरोपी को भी देना था। कार्य के पश्चात् वापस घर में आने पर आरोपी ने अपनी पत्नी से पैसा का मांग किया, उसकी पत्नी बोली कि अभी पैसा नहीं है बाद में दूंगी कहने पर आरोपी अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करने लगा। उक्त लड़ाई-झगड़ा की आवाज सुनकर उसकी बड़ी सास उम्र 67 साल वहां पर आकर बीच-बचाव करने लगी, तब आरोपी ने अपनी बड़ी सास को बोला कि मुझे दामाद बनाकर रखते हो, मुझे राशन, खाना-पीना के लिये खर्चा भी नहीं देते हो। उसके पश्चात् उसकी बड़ी सास घर से बाहर निकल रही थी उसी दौरान घर के आंगन में रखे फावड़ा को उठाकर आरोपी टिलेश्वर साय पैंकरा ने अपनी बड़ी सास के सिर में प्राणघातक वारकर हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान चौकी कोतबा पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर उक्त आरोपी टिलेष्वर साय पैंकरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ उपरांत उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा को जप्त किया गया। आरोपी टिलेश्वर साय पैंकरा उम्र 28 साल निवासी खुंटापानी थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।