मुख्यमंत्री कैंप के जरिये फिर पीड़ितों को ईलाज हेतु राजधानी पहुंचाया गया


रामजीत दीवान, अभिनाथ चैहान का रहा सहयोग

रायपुर (News27) 03.04.2024 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में उनके गृह ग्राम निवास बगीचा में मुख्यमंत्री कैप कार्यालय संचालन हो रहा है, जहां प्रदेश भर के जनता अपनी – अपनी समस्या लेकर आते हैं, जिनके ऊपर त्वरित कार्यवाही की जाती है। इस बात की जानकारी होने पर विकास खंड दुलदुला ग्राम पंचायत मयूरचुंदी बकूना निवासी बैलधर राम ने अपनी पुत्री सविता बाई उम्र 15 वर्ष, जोकि किसी कारणवश गिर जाने से उसका कमर फैक्चर हो गया है, जिससे चलने.फिरने में काफी परेशानी होती है । उक्ताशय की जानकारी समाज सेवी कुनकुरी विधान सभा संयोजक सोशल मीडिया रामजीत दीवान को दी गई व सोमारु चौहान ग्राम पंचायत पतराटोली ने भी जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पुत्र पवन चौहान उम्र 16 वर्ष जोकि काफी दिनों से बीमार से ग्रस्त है औरी पैर में सूजन हो गई है, ज्यादातर बेड पर ही लेट रहता है । उक्त परिजनों के बातों को गंभीरता से लेते हुए रामजीत दीवान ने मरीजों के उच्च स्तरीय इलाज हेतु मुख्यमंत्री के नाम आवेदन पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री कैप के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री कैप कार्यालय के माध्यम से उच्चस्तर ईलाज हेतु पीड़ित को रायपुर ले जाया गया। उक्त मरीजों को इलाज हेतु रायपुर भेजने में समाज सेवी अभिनाथ चौहान का भी विशेष योगदान रहा। मरीज के परिजनों ने मरीजों के उच्च स्तरीय ईलाज के लिए रायपुर लेने से बड़ी ही आत्मीयता पूर्वक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में रामजीत दीवान हमेशा जनहित, लोक कल्याणकारी कार्य करते रहते हैं । छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सीएम बनते ही एक 19 माह की बच्ची को ईलाज हेतु रायपुर ले जाया गया था, उसके पश्चात 14 मार्च 2024 को भी एक युवक को उनके नेतृत्व में ईलाज हेतु रायपुर ले जाया गया। कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत दुलदुला जोकताला निवासी फिरू राम मोटर साइकिल से गिर गया था, जिसके सिर में चोट लगी थी । उसे भी उनके सहयोग से जिला अस्पताल ले जाया गया था ।

———————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top