रायपुर (News27)28.02.2024 । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक को लेकर एक बड़े मामले की जानकारी मिली है। जानकारी अनुसार एक शख्स पिस्टल लेकर मुख्यमंत्री श्री साय के चेंबर तक पहुंच गया। ऐन वक्त में चेकिंग के दौरान शख्स के पास से पिस्टल बरामद कर लिया गया। उक्त शख्स जशपुर का बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त शख्स वीआईपी गाड़ी से आया था इसलिए उस पर सुरक्षा गार्ड संदेह नहीं कर पायें और उनके साथ वीआईपी विव्हेयर किया गया। जिसके चलते उक्त शख्स प्रवेश के दौरान चेकिंग से बच गया, खास बात यह है कि उक्त शख्स ने अपने पास पिस्टल होने की जानकारी सुरक्षा गार्डों को नहीं दी, और पिस्टल समेत वीवीआईपी प्लेस मुख्यमंत्री के चेंबर तक पहुंच गया। सीएम के चेंबर के बाहर पुन: चेकिंग के दरम्यियान शख्स के पास पिस्टल बरामद कर तुरंत एक्शन लिया गया और शख्स को पकड़ लिया गया। शख्स किसी प्रकार के नशे में था इसका खुलासा नहीं हुआ है। एडीजी इंटेलिजेंस ने सुरक्षा चूक मामले में सुरक्षाकर्मियों को निलंबित करने की जानकारी है।
———————

