रायपुर (News27) 11.04.2024 । इन दिनों पूरे देश का मौसम अपने अलग तेवर दिखा रहा है। गर्मी में बारिश का अहसास करने के साथ कई स्थानों पर आंधी, तेज हवाओं के अनुमान हैं। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बारिश, आंधी, बिजली के साथ तेज हवाएं चल सकती है। यह स्थिति 15 अप्रैल तक बने रहने रह सकता है।
स्काईमेंट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरानए 10 से 12 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीरए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। 13 से 16 अप्रैल के बीच इसमें काफी वृद्धि हो सकती है।
13 से 15 तारीख के बीच उत्तर प्रदेशए पंजाबए हरियाणा और दिल्ली में बारिश और तूफान के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है। राजस्थान में 10 से 15 अप्रैल के बीच बारिश और तूफान संभव है। अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं। पूर्वोत्तर भारत यानी ओडिशा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है। उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि केरल में हल्की बारिश संभव है।
………………………………

