जशपुरनगर।गौरतलब है कि जशपुर पुलिस द्वारा लगातार बढ़ते सड़क दुर्घटना में कमी लाने व आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही एम व्ही एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, जससे की लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहते हुए यातायात नियमों का पालन करे।इसी तारतम्य में प्रभारी पुलिस अधीक्षक जशपुर बी पी राजभानू, के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के नेतृत्व में आज दिनांक 17-05-2023 दिन बुधवार को यातायात पुलिस जशपुर द्वारा कांसाबेल में ,थाना स्टॉफ कांसाबेल के संयुक्त टीम के साथ ,यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों, मोटर सायकिल में तीन सवारी,नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध 21 प्रकरण में 9100 रुपये की चालानी कारवाही की गई। यातायात प्रभारी श्री विमलेश देवांगन द्वारा 02 नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए समझाईस दिया गया कि वे नाबालिकों को वाहन चलाने न दे, साथ ही चालानी कार्यवाही भी की गई ।यातायात पुलिस व थानो के द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने पर लगातार चालानी कार्यवाही की जावेगी।