जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (IPS) के दिशा निर्देश पर यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में आज दिनांक 21.09.2022 को विशेष अभियान चलाकर जशपुर शहर में मॉडिफाइड वाहन चलाने एवं घूमने वाले वाहन चालकों को विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर कुल 8 वाहनों को जप्त किया गया है, उक्त सभी जप्त वाहनों का प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में सूबेदार सौरभ चंद्राकर यातायात प्रभारी, प्रधान आरक्षक 107 अनंत मिराज किस्पोट्टा, प्रधान आरक्षक 294 लेबिट कुजूर सैनिक 393 अमरूस एक्का,सैनिक 287 राजेंद्र राम, एनसीओ 181 अल्बर्ट टोप्पो का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here