कांकेर । दिनांक 19 मार्च को यादव समाज कांकेर का वार्षिक सम्मेलन व होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे पूरे वर्ष भर का लेखा जोखा व समाज के नियमावली के वाचन के साथ जो त्रुटि है उनमे सुधार करने व प्रस्ताव पास किया गया । मृत्यू संस्कार में कपड़े दान करने के जगह स्वेच्छापूर्वक राशि दान करें, शादी समारोह में कपड़े बर्तन के जगह राशि दे साथ , डीजे पर प्रतिबंध व स्वरुचि भोज के जगह पंगत पर बैठाकर खिलाने से भोजन व्यर्थ बर्बाद होने से बच जाएगा, ऐसे बहुत से प्रस्ताव पास किये गये है। समाज कि जनगणना, समाज में शिक्षा, समाज को सक्षम और सशक्त बनाने जैसे विषयो पर चर्चा कि गई।

समाज में आया बदलाव

समाज कि नई परम्परा जिसमें टिकरापारा यादव समाज के अध्यक्ष तीजु यादव ने बीते दिनों झलक यादव, हेमन्त यादव पुनेश्वर यादव को जन्म दिन के मौके पर अध्यात्म ग्रंथ भेंट किया। उन्होंने बताया कि रामायण पढ़ने के बाद अजय यादव ने मांस मदिरा त्याग दिया और सात्विक जीवन निर्वहन करने कि दिशा में परिवार को चलाना शुरू कर दिया है ऐसे बदलाव समाज में आये यही उद्देश्य है।

यह शामिल रहें

वार्षिक सम्मेलन का सफल संचालन हेमन्त यादव व आभार गिरधर यादव ने किया । सामाजिक चर्चा के दौरान सभापति के रूप मे हिरामन यादव, सूरज यादव, मन बहार सिह यादव, दसरू यादव उपस्थित थे समाज मे बल्लू यादव, धनेश यादव, संजय यादव, रूपेश यादव, कमल यादव, राजेश यादव, मधु यादव, राजेश्वर यादव, मोहन यादव, राजु यादव, चिन्टू यादव, संतोष यादव, गजेन्द्र यादव, गजेंद यादव, दौलत यादव, रामस्वरूप यादव, सुकलू यादव, तरूण यादव, छबि यादव, देवचरण यादव, अनुराधा यादव, लक्ष्मी यादव, रूखमणी यादव, किशन बाई यादव, सरिता यादव, मानबाई यादव, शालू यादव, सूरज यादव, भागवत यादव व कांकेर यादव समाज के सभी वार्ड के अध्यक्ष, पदाधिकारी, संदेशवाहक व समाजिक जन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। यह जानकारी गिरधर यादव ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here