छत्तीसगढ यादव समाज का सामाजिक सम्मेलन पाटन में हुआ

भिलाई। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन देवांगन समाज भवन में आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए विशिष्ट अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सम्मेलन में सम्मिलित हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यादव समाज पीढ़ी दर पीढ़ी गौ सेवा करते आ रही है गौ सेवक के रूप में समाज की पहचान बनी है। आज पशुपालक किसानों की संख्या बहुत कम होने से गांव में गठान विलुप्त होने लगी है सरकार इस पर ध्यान रखते हुए गौ माता की सेवा हेतु गांव में पुणे गौठान को विकसित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गोबर को महत्व देने गोठा ने गोबर खरीदी कर रही है ।आज गोबर बेचकर आदमी अपने सपने को साकार कर रहे हैं ।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हरित क्रांति की भाजी श्वेत क्रांति के माध्यम से दूध उत्पादन को बढ़ावा देना है सरकार गांव और शहरों में हरियाली के लिए कृष्ण कुंज बना रही है। उन्होंने कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान सभी सामाजिक संस्थाओं को जमीन में राशि उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री ने समाज की मांगों का जिक्र करते हुए पाटन में सामाजिक भवन आता निर्या निर्माण के लिए एस्टीमेट पश्चात राशि की व्यवस्था करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।समाज के अध्यक्ष जगदीश यादव ने अपने स्वागत भाषण में विभिन्न मांगों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया ।इस अवसर पर समाज की शत्रुघन यादव प्रीतम यादव प्रदेश यादव मतवारी यादव नरेश यादव राम यादव रामस्वरूप यादव संजय यादव एवं समस्त पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में सुंदर यादव प्रदेश सचिव ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here