बच्चे देश के भविष्य हैं , समाज में पढ़ाई व संस्कार को प्राथमिकता देनी चाहिए :गिरधर यादव

कांकेर।यादव भवन कृष्ण सदन मेलाभाठा कांकेर में बैठक रखी गई जहां सामाजिक चर्चा के बाद के बाद समाज के मेघावी बच्चों का स्मृति चिन्ह, साल, श्रीफल व पेन देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अहिर यादव समाज के जिलाध्यक्ष गिरधर यादव ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं समाज का आईना हैं सभी समाज को समाज में पढ़ाई व संस्कार को प्राथमिकता देनी चाहिए और समाज के गतिविधियों से बच्चों को जोड़ कर रखना चाहिए जिससे उन्हें सामाजिक जानकारी मिल सके। इस अवसर पर यादव समाज के नगर अध्यक्ष धनेश यादव व नगर उपाध्यक्ष हेमंत यादव ने भी समाजिक गतिविधियों कि जानकारी दी साथ ही इस तरह के कार्य समाज मे होता रहे जिससे समाज में उत्साह बना रहे और समाज मे मातृशक्ति का योगदान बढ़ चढ़ कर हो और सभी शिक्षा कि ओर ज्यादा ध्यान दे समाज को नशामुक्त बनाने में अपनी महती भूमिका निभाऐ तो समाज और मजबूत व सशक्त बनेगा।
मंच का संचालन रुपेश यादव ने किया इस अवसर पर टिकरापारा के यादव समाज के अध्यक्ष तीजु यादव ने अपना विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर रोहित यादव, राजु यादव, जयन्ती यादव, मधु, कुमारी, सुशीला, रुपौतीन, रुखमणि, शकुन सुशीला मंजु, रोहित, रवि, पर्निया, नंदा, चद्रवती, लक्ष्मी, पायल, किशन, प्रदीप, कोमल, योगेश व टिकरापारा यादव समाज के भाई, बन्धु, माता बहनें उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here