यादव समाज का बैठक सम्पन्न
रायपुर। यादव समाज के बच्चें पढ़ाई के क्षेत्र में आगे आये उनको राजधानी में अध्ययन के दौरान आवासीय दिक्कतें न हो इसी मंशा के साथ झेरिया यादव समाज महादेवघाट में छात्रवास में निःशुल्क छात्रावास प्रारंभ किया गया है। इसके लिए सीट निर्धारित है। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज महानगर ईकाइ रायपुर की बैठक दिनांक :- 05 फरवरी 2023 दिन :- रविवार को प्रधान कार्यालय यादव समाजिक भवन महादेवघाट रायपुरा में सभापति परदेशी राम यादव, अध्यक्षता सुन्दरलाल यादव, शहर अध्यक्ष की अध्यक्षता विशेष अतिथि के रूप में शत्रुघन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बशाखू यादव, उपाध्यक्ष प्रीतम यादव, जिला संयुक्त सचिव के सानिध्य में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम यदुनंदन शिरोमणी भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सुंदरलाल यादव शहर अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा :- कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्र/छात्रो में उत्साह भरने तथा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने, समाज के बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए आगे लाने के उद्देश्य को लेकर महादेवघाट रायपुरा रायपुर (छ. ग.) में निःशुल्क छात्रावास प्रारंभ किया गया हैं। शत्रुघन यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 632 प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिए समाज के 32 छात्र-छात्राओ को समाज द्वारा सम्मान दिया गया। प्रीतम यादव ने कहा :- समाज के शिक्षा प्रचार-प्रसार से समाज में जागरूकता आई है। कार्यक्रम का संचालन विश्राम सिंह यादव ने किया इस मौके में मनहरण यादव, घुरऊराम यादव, नन्दकुमार यदु, नरेश यदु, शिव कुमार यादव, पतिराम यादव बलदेव यादव, सुखराम यादव, बैशाखू यादव, रामस्वरूप यादव, मतवारी यादव, शशिकांत यादव आदि समाज प्रमुख उपस्थित हुए। उक्त जानकारी सुन्दरलाल यादव शहर अध्यक्ष ने दी अत्याधिक संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए।