झेरिया यादव समाज सम्मेलन में आठ जोड़ियों का हुआ सामूहिक विवाह ,युवक युवतियों ने दिया परिचय

रायपुर। झेरिया यादव समाज के तत्वाधान में 23 वां युवक ,युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श सामूहिक विवाह विगत रविवार को महादेवघाट स्थित झेरिया सामाजिक भवन स्थल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व इष्टदेव भगवान कृष्ण के छाया चित्र में पूजन अर्चन के साथ पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ राज्यकीय गीत से किया गया। इस मौके पर आठ जोड़ियों का सामूहिक विवाह समाज के पंडित मनहरण यादव,परदेशी यादव ने कराया वहीं 632युवक युवतियों ने विवाह के लिए अपना परिचय दिया। इस मौके पर 32 छात्र-छात्राओं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार यादव चन्द्रपुर विधायक ,उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण पंहुचे वही संध्या में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सम्मेलन में शामिल हुए। जहां राउत नाचा से झूमकर उनका स्वागत किया।उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए अपने उदबोधन में कहा आज सामूहिक विवाह से आठ नई जिंदगी का नया अध्याय शुरू हो रहा है उनको शादी की बधाई एवं शुभकामनाएं । छत्तीसगढ़ में यादव समाज की संख्या पैतीस लाख के आसपास है हम सभी कृष्ण के वंसज है । यादव समाज दूध ,दही का कार्य कर बलशाली बनने का संदेश देते है। यादव समाज सर्व समाज के हित में कार्य करता है । झेरिया यादव समाज का संगठन त्याग तपस्या से संगठन खड़ा हुआ है , कोई भी समाज तब जगाता है जब समाज को जगाने वाला कोई होता है। इस मौके पर उन्होंने आठ जोड़े नवदम्पति को उपहार स्वरूप एक- एक साइकिल प्रदान किया। जगनीक यादव प्रदेश अध्यक्ष ने उदबोधन में कहा झेरिया यादव समाज के 23 वां राज्यस्तरीय वर्ष मना रहे है । यादव समाज की संख्या अधिक है और चुनौती भी हम सभी संग़ठन में मजबूती से कार्य कर रहे है। यादव समाज के लोग कला ,सर्विस ,खेल के अलावा अन्य क्षेत्र में देश ,प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। सुन्दर लाल यादव ने बताया प्रदेश भर के युवक ,युवतियों का पंजीयन कर लिया गया है जल्द झेरिया यादव समाज का किताब प्रकाशित होगा । इस किताब से लोगों को रिश्ता खोजने में आसानी होगी। इस आयोजन में सुन्दर लाल यादव झेरिया यादव समाज महानगर अध्यक्ष ,झंगुल राम यादव ,शत्रुधन यादव समेत झेरिया समाज का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर यादव समाज के राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जशपुर,कांकेर,बालोद,भिलाई समेत विभिन्न जिलों से आये सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here