रायपुर। राजधानी में बदमाशों ने एक युवक को बेहरहमी से घसीटकर लात मुक्कों से बेदम पीटा हैं। घटना 27 सितंबर दिन बुधवार का हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत आमानाका थाने में की हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात में केतन श्रीवास रात ९बजे करीब बियर पीने मरीना बार टाटीबंध गया था। पीने के बाद करीब ११बजे निकल रहा था तब हर्ष राठी ,अनुज सिंह और उसके साथ ३-4लोग जो पहले से ही बार में बैठ के शराब पी रहे थे । वहां श्रीवास के साथ जबरदस्ती गली गलोच कर मारपीट किया गया हैं। मामला सी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में दो लोग जमीन में घसीट कर श्रीवास को मुक्का लात से मार पीट कर रहे। जिससे शरीर में कई जगह छोट के निशान और बाई आंख के उपर गहरा छोट लगा था ।उसके बाद वह पुलिस स्टेशन की ओर जा रहा था। तभी उसे अपने साथ जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर ले जाने की कोशिश भी कर रहे थे। किसी तरह श्रीवास वहां से भागकर अपनी जान बचाई । पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने दर्ज की है। वहीं आरोपी फरार चल रहें हैं जिसकी पुलिस तलाश कर रहीं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here