

राजिम।आलाप म्युजिक स्टूडियो व एडलिब मोशन पिक्चर्स यूट्यूब चैनल चंगोराभाठा रायपुर से रिकार्डिंग एवं प्रसारित होने जा रही सुवा नृत्व एवम राउत नाचा की शूटिंग गत दिवस राजिम अञ्चल के ग्राम कोमा, राजिम एवं रायपुर में संपन्न हुई, इस बहु प्रतिक्षित सुवा व राउत नाचा लोक गीत के बारे में निर्माता निर्देशक पद्मा देवांगन एवम जितेंद्रियम देवांगन ने बताया कि, गीतकार श्रवण कुमार साहू, “प्रखर” के द्वारा कलम बद्ध किए गए इस गीत में माटी की खुशबु देखने को मिलेगी जिसे पहली बार एक नए रूप में रिमिक्स स्टाइल के साथ पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुत कर शूटिंग किया गया है, जिसे स्वर दिया है छत्तीसगढ़ की लोक प्रिय लोक गायिका वैजंती यादव एवम पूर्वी यादव ने, साथ ही दोहा लीलाधर यादव के द्वारा किया गया, जिसे संगीतबद्ध किया गया है जितेंद्रियम देवांगन साथ ही भाव पक्ष में पायल यादव व राधिका देवांगन ने की और नृत्य पक्ष में श्री राम संगीत केंद्र राजिम के संगीताचार्य तुला राम साहू के छात्राओं ने ग्रुप डांस में भाग लिए, रिकॉर्डिंग आलाप म्यूजिक स्टूडियो रायपुर में हुआ हैं, गाँव की सुंदर परिदृश्य में मौलिक रूप से शूटिंग किया गया यह गीत एडलिब मोशन पिक्चर्स यूट्यूब चैनल पर बहुत जल्द देखने और सुनने को मिलेगा निश्चित रूप में दीपावली में दर्शकों का खास मनोरंजन करेगी|