रायपुर, 20 अगस्त 2022।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में वनवासी विकास समिति के अनुराग जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। राज्यपाल को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय नायकों के योगदान विषय पर आयोजित होने वाले कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के इस पहल की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों और युवाओं को आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनजातीय नायकों के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही देश व प्रदेश के ऐसे आदिवासी नायक जिनका कहीं उल्लेख नहीं है, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से विद्यार्थियों का परिचय कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा आजादी के ऐसे जनजातीय नायक जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान दिया है, ऐसे सेनानियों का वर्तमान पीढ़ी से परिचय कराने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। प्रदेश के 9 उच्च शिक्षण संस्थानों में यह कार्यशाला आयोजित होगी और इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here