स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित सुंदर लाल शर्मा की जयंती महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया

राजिम:- धर्म नगरी राजिम में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम सांस्कृतिक पुनर्जागरण के पुरोधा पण्डित सुंदर लाल शर्मा की जयंती महोत्सव साहित्य उत्सव के रूप में राजिम के मंगल भवन में गरिमामय तरीके से मनाया गया| कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा करते हुए समिति सदस्य किशोर निर्मलकर एवम श्रवण कुमार साहू ने बताया कि,उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम थे अध्यक्षता रोहित साहू सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद ने किया|विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा कुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति राजिम रामेश्वर वैष्णव वरिष्ठ गीतकार रायपुर एवम मीर अली मीर गीतकार रायपुर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों एवम साहित्यकारों द्वारा माँ शारदे एवम पण्डित सुंदर लाल शर्मा जी के तैलचित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके एवम पूजा अर्चना के साथ हुआ,कवि रोहित साहू, “माधुर्य” ने माँ शारदे की वन्दना प्रस्तुत किया, तत्पश्चात डॉ श्वेता शर्मा ने स्वागत भाषण के माध्यम से कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से सात जिलों से उपस्थित पचास साहित्यकारों ने अपने अपने लाजवाब गीत, गजल, एवम शेरो शायरी की लाजवाब प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान किया,जिसमे डॉ गुरप्रीत कौर ने बेटी पर लाजवाब कविता पढ़कर माहौल को ऊँचाई प्रदान किया| राज्य स्तरीय इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में भैसबोड कुरुद् से पधारे कवि बृजलाल, “दावना” को प्रथम स्थान, रायपुर से पधारे गजलकार मोहम्मद हुसैन ने द्वितीय स्थान, एवम कनकी खरोरा से पधारे संतोष कुमार धीवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेता साहित्यकारों को क्रमश प्रथम1001₹,द्वितीय 701₹एवम तृतीय501₹स्मृति चिन्ह् एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान करके आयोजक समिति द्वारा सम्मानित किया गया, इसी कड़ी में समाज के अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे विभिन्न हस्तियों को समाज गौरव सम्मान 2022से सम्मानित किया गया जिसमे डॉ राजेंद्र गदिया एवम डॉ गुरप्रित कौर चिकित्सा, वीरेंद्र साहू कृषि, पन्ना लाल साहू मानस सेवा, खुशबु चंद्राक्रर खेल, अश्वनी चक्रधारी मूर्तिकार, जितेंद्र सिन्हा बालिका शिक्षा, वक्ता मंच रायपुर साहित्यिक सांस्कृतिक एवम रचनात्मक गतिविधि, माखन भारती सतनाम संदेश एवम सरस्वती साहनी शव परिक्षक को शाल श्रीफल एवम प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।निर्णायक के रूप में भारत प्रभु, नरेंद्र पार्थ, एवम रोहित माधुर्य ने भूमिका निभाया, कार्यक्रम का संचालन, संजय शर्मा,”कबीर “श्रवण कुमार साहू, “प्रखर” एवम गीतकार किशोर निर्मलकर् ने किया,कार्यक्रम निर्देशन मकसूदन साहू बरिवाला,केवरा यदु,डॉ रमेश सोन्सायटी,आभार प्रदर्शन मोहन लाल मानिकपन ने किया, मंच व्यवस्था संतोष प्रकृति युगल साहू, प्रिया देवांगन ने किया। पंजियन एवम प्रचार प्रसार छग्गु यास अडिल, एवम रामेशवर रंगीला ने किया| पूरे कार्यक्रम मे रायपुर से पधारे गीतकार रामेश्वर वैष्णव एवम मीर अली मीर ने एक से बढ़कर एक छत्तिसागढी गीतों की महफ़िल सजा कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। इस कार्यक्रम में सुंदर लाल शर्मा साहित्य उत्सव समिति राजिम के साहित्यकारों के अलावा प्यारे लाल साहू, जुगेश् चंद्र दास, ओमवीर करण, मोहन कंसारी, जितेंद्र जितला, हरमन बघेल, अनीता राव, सहित सैकड़ों की संख्या में साहित्य प्रेमियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया|