उम्मीदवारी के लिए ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठेठवार को सौंपा आवेदन
विभाष सिंह की गिनती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबियों में होती हैं
रायगढ़ । प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं। इसी बीच टिकट के लिए गहमागहमी चल रहीं है। रायगढ़ विधानसभा में फायर ब्रांड युवा नेता विभाष सिंह ने कांग्रेस से विधायक टिकट के लिए दावेदारी की है। उनको कांग्रेस पार्टी और लोगों का भरपूर साथ मिल रहा हैं। वे इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने उम्मीदवारी के लिए ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठेठवार को आवेदन सौंपा है।वे एक बार चुनाव लड़ चुके हैं । सिंह की गिनती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबियों में होती है ।बता दें विभाष सिंह कुशल राजनीतिज्ञ हैं । वे लोगों के बीच अच्छी पकड़ बनाने में माहिर है।उनको काफिला और आंदोलनकारी नेता के रूप में जाना जाता है। रायगढ़ की जनता में एक बार किन्नर को महापौर बनाने में बड़ी भूमिका निभा चुके।