रायगढ़। विभाष सिंह ठाकुर ने आज कांग्रेस पार्टी से नामांकन लिया । इस दौरान उनके समर्थकों में भारी उत्साह दिखा। विभाष सिंह ठाकुर ने कहा कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं को ह्रदय से धन्यवाद। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी फिर छत्तीसगढ़ में भारी मतों से जीत रही हैं। कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में दुबारा आ रहीं है। विदित हो की विभाष सिंह ठाकुर को राजनीति में लंबा अनुभव रहा हैं । वह पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर रह चूके हैं। उनकी लोगों के बीच अच्छी पकड़ हैं। जिसका फयदा उनको इस चुनाव में मिल सकता हैं।