रायपुर (News27) 22.03.2024 । रायपुर के लाभांडी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है । संकल्प सोसायटी फेज-2 के पीएम आवास कॉलोनी में बोर पम्प में गंदा पानी पीने से उल्टी दस्त की बीमारी के साथ डायरिया फैला है । पिछले तीन दिनों में 28 लोगो की तबियत बिगड़ी है जिनमें 7 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत मिलने के बाद उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है । बोर को पानी दूषित होने की आशंका पर तत्काल बंद करवाया गया है ।नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव मोड में है ।
————————

