
भिलाई ।शासकीय प्राथमिक विद्यालय( रूआबांधा संकुल) भिलाई में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय श्रेष्ठ पालकत्व एवं एस एम सी प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बीआरसी श्रवण सिन्हा ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की अगर पालक अपने बच्चों के लिए कुछ समय निकाल कर ध्यान दें तो निश्चित बच्चों की दक्षता में सुधार होगा। सीएसी नेम सिंह साहू,ने बच्चों की नैतिक शिक्षा पर जोर दिया, पालक समिति के अध्यक्ष पेनुक नेताम ने आज पालकों को सबसे अधिक जागरूक होने की बात कही, विधायक प्रतिनिधि प्रेम साहू ने पालकों से आग्रह किया बच्चों को शुरू से ही अच्छी आदतों का ज्ञान दें ,वार्ड पार्षद श्रीमती शीला नारखेड़े ने कहा कि आज शासकीय विद्यालय किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है ,अपनी सोच को बदलें और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग प्रदान करें, पूर्व पार्षद राजेंद्र रजक ने शासन के बजट में शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है जिसका फायदा सभी अपने बच्चों को नियमित शाला भेज कर उठाएं,संकुल प्राचार्य श्रीमती शुक्ला ने गुणवाता सुधार में पालकों की भूमिका सबसे अधिक होने की बात कही,आज सबसे बड़ी समस्या बच्चों के नियमित स्कूल नहीं आने से गुणवत्ता दिखाई नही दे रही,मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक तुमन साहू सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर प्राथमिक शाला रूआबांधा के संस्था प्रमुख श्रीमती सरिता मांढरे, भाटापारा संस्था प्रमुख श्रीमती रूखमणी साहू तथा अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं और पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।प्रशिक्षण उपस्थित सदस्यों को नागेन्द्र मरावी ,श्रीमती प्रीति सिंह ने प्रदान किया।