हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाएं

जशपुर नगर। शांति भवन के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाकर लोगों को मतदान देने के लिए जागरूक किया। रैली शांति भवन से शुरू होकर पुलिस लाईन, रेस्ट हाउस,एस.पी कार्यालय जेल रोड ,संगम चौक दरबारी टोली,जनपद पंचायत होकर निकली गई। मतदाता जागरूकता अभियान में रेड क्रॉस, हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रैली में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण भी मौजूद रहें।

