जशपुर। अजनबी को लिफ्ट देना एक व्यक्ति को काफी भारी पड़ा । उससे सूनसान में मोबाईल और रूपये लूट लिए । मामला जशपुर जिले का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश जासूजा दिनांक 15.04.2023 के रात्रि लगभग 10 बजे बस अपनी मोटर सायकल से बस स्टैंड में घूम रहा था, उसी समय मोटर सायकल में एक युवक द्वारा उससे लिफ्ट मांगने पर वह उसे तेतरटोली तक छोड़ने गया था, तेतरटोली स्थित आम बगीचा के पास प्रार्थी को युवक ने मोटर सायकल को रोकवाकर पैसों की मांग करने लगा, प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं होना कहने पर वह युवक उसके 01 नग मोबाईल एवं पर्स में रखे 01 हजार रू. को जबरदस्ती पैंट से निकालकर लूट कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 392 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये चंद दिनों में अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त लूट की घटना को घटित करना बताया एवं उसके कब्जे से लूटी गई 01 नग रेडमी मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी रोषन भारती उम्र 22 साल निवासी गढ़ाटोली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 17.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।