18 साल से 100 साल तक के मतदाताओं ने किया मतदान

जशपुर नगर । लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 5 साल में एक बार आने वाले इस महापर्व में मतदाताओं में अलग उत्साह देखने को मिला। हर तरफ मतदान देने की बात चल रही थी। सुबह से मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी। सुबह 8 बजे से मतदान चालू था । जशपुर विधानसभा में में 325 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें करीब सवा लाख से अधिक मतदाता हैं। जशपुर विधानसभा में 11 प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर मतदाता बटन दबाकर अपना विधायक प्रतिनिधि चुनने की प्रक्रिया की हैं । उस दौरान मतदान के पीठासीन अधिकारी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे। किसी तरह की कन्फ्यूजन होने पर उन्होंने समस्या का समाधान किया। मतदान के दौरान अपना परिचय पत्र रखना अनिवार्य रखा गया था। मतदान केंद्र के बाहर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं राजनीति पार्टी से जुड़े लोग मतदाताओं की सूची खोजने में सहयोग कर रहे थे । मतदान के दौरान वोट परिसर में लोगों की भीड़ लगी थी वही मतदान केन्द्रों में भीड़ कम ज्यादा तक देखने को मिली ,आखिरी मतदान शाम 5:00 बजे तक किया गया । मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए उत्सुकता एवं जागरूकता के लिए सेल्फी जोन रखा गया था जिसमें मतदाता अपना वोट देकर बारी-बारी से सेल्फी लिया।जशपुर जिले में कुल 71.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा जशपुर में 70.47 प्रतिशत, कुनकुरी में 72.66 और पत्थलगांव में 71.25 प्रशित मतदान दर्ज किया गया है। कुल 878 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गए। इनमें जशपुर में 325, कुनकुरी में 278 एवं पत्थलगांव में 275 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
मतदान का प्रतिशत ( सुबह 9बजे)
जशपुर विधानसभा 5.51 प्रतिशत
कुनकुरी विधानसभा 6.24 प्रतिशत
पत्थलगांव विधानसभा 5.78,प्रतिशत
[ मतदान का प्रतिशत ( 11 बजे तक की स्थिति)
जशपुर विधानसभा 23.03 प्रतिशत
कुनकुरी विधानसभा 25.27 प्रतिशत
पत्थलगांव विधानसभा 21.08प्रतिशत
मतदान का प्रतिशत ( 1 बजे की स्थिति)
जशपुर विधानसभा 42.96 प्रतिशत
-कुनकुरी विधानसभा 44.41 प्रतिशत
..पत्थलगांव विधानसभा 39.71 प्रतिशत
: मतदान का प्रतिशत ( 5 बजे की स्थिति)
जशपुर विधानसभा 70.47 प्रतिशत
कुनकुरी विधानसभा 72.66 प्रतिशत
पत्थलगांव विधानसभा 71.25 प्रतिशत
बुजुर्ग दंपतियों ने किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में हर उम्र के लोगों ने मतदान किया। इस दौरान शहर के महावीर प्रसाद जैन 90 साल और उनकी धर्मपत्नी 75 की उम्र में मतदान कर औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।
मिसिंग और लेट से आने वाले मतदान से चूके
वोट का अंतिम समय शाम 5:00 बजे तक रखा गया था, इस बीच जो नहीं आ पाए उनका मतदान नहीं हो पाया ।कई ऐसे लोग हैं जो 5:00 बजे के बाद भी मतदान केंद्र में पहुंचे इसके अलावा जिनके आधार कार्ड में गलतियां हो गई थी वह भी मतदान से वंचित रह गए।