लोक गायक अशोक कुमार मंडावी के निधन से कला जगत में मायूसी

0
140

by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंडल 16 अगस्त 2022 । विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत लोहतर निवासी अशोक कुमार मंडावी उम्र 57 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ,इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। स्वर्गीय अशोक कुमार मंडावी लोक कलाकार था आकाशवाणी एवं लोक गायक के रूप में प्रसिद्ध थे। उनका विशेष रूप से मोर माटी, महतारी, रामायण, जस गीत, एवं अन्य कार्यक्रम में भाग लेते थे। उनका निधन होने पर कला जगत में मायूसी छा गई है वहीं उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम लोहतर में 15 अगस्त को किया गया जिसमें ग्रामीण, अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि, लोक कलाकार ,उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here