जशपुर। लोरो घाटी मोड़ पर दो ट्रकों के बीच आमने- सामने टक्कर हो गया । घटना 24 नवम्बर की रात्रि करीब 09ः00 बजे की है। जब ट्रक क्र. CG 29 AB 0180 एवं ट्रक क्र.NL 01AB 5655 लोरों घाटी की मध्य मोड़ से गुजर रही थी तभी दो ट्रक आपस मे भीड़ गई। इस भीषण सड़क हादसे में वाहन क्रमांक 5655 का चालक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से ट्रक के अंदर फंस गया था। उक्त वाहन टाटा से बिलासपुर जा रहा था। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर गैस कटर की मदद से वाहन की बॉडी को काटकर वाहन चालक को बाहर निकाला गया। उक्त दुर्घटना में घायल चालक टुनटुन यादव पिता कलेष्वर यादव निवासी समस्तीपुर (बिहार) को एवं उपचार हेतु जिला चिकित्सालय जशपुर में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक को समय पर वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराकर वाहन चालक की जान बचाई गई।
उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली जशपुर से स.उ.नि. किशन चौहान, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, प्र.आर.क्र. 49 मिथलेश यादव, आर.क्र. 581 धीरेन्द्र मधुकर, सहायक आरक्षक क्र. 10 रवि कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

                    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here