जशपुर। लोरो घाट में दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में फंसे वाहन चालक को हाइवे पेट्रोल ने गैस कटर से काटकर बाहर निकालकर अस्पताल पहुचाकर बचाई जान। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च को पेट्रोलिंग के दौरान लोरो घाट जशपुर में दुर्घटना ग्रस्त ट्रक जिसमे उसका वाहन चालक सुमित गजवी पिता विनोद गजवी, निवासी नागपुर महाराष्ट्र, व ट्रक क्लीनर फंस गए थे, जिन्हें हाइवे पट्रोल एवं दुलदुला पुलिस टीम द्वारा रात्रि 12 बजे से सुबह 06 बजे तक लगातार प्रयास करते हुए गैस कटर से वाहन को काटकर सकुशल बाहर निकाला व ईलाज हेतु शासकीय देवशरण जिला अस्पताल जशपुर पहुँचाया, जहाँ घायलों की स्थति स्थिर बनी हुई है। उक्त कार्यवाही में हाइवे पेट्रोल टीम से सउनि बरन साय,, आरक्षक 292 विमल भगत, आरक्षक 690 दिलीप पटेल।
दुलदुला पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक 88 यशायाह मिंज, आरक्षक 709 योगेश भगत, सैनिक 203 दुर्गा प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही है।
अब तक कुल 99 हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त घायलों के उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया
पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2020 को जिला पुलिस जशपुर हेतु हाईवे पेट्रोल वाहन प्रदाय उपरांत जशपुर पुलिस द्वारा लगातार नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर ग्राम खटंगा थाना दुलदुला से ग्राम झरगांव थाना जशपुर तक कुल 30 किलोमीटर के दायरे में हाईवे पेट्रोल का संचालन किया जा रहा है।हाईवे पट्रोलिंग टीम द्वारा पेट्रोलिंग दौरान हाइवे के किनारे स्थित ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाकर तथा हाइवे में चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूक किया जाता रहा है, जिससे कि सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके तथा गुड सेमेरिटन लॉ के संबंद्ध में लोगों को जागरूक कर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। हाइवे पेट्रोल टीम जशपुर द्वारा हाइवे पेट्रोल संचालन दिनांक से आज तक कुल 99 हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया है, जिससे कि समय पर उपचार होने से अधिकांश घायलों की जान बच सकी है।
हाइवे पेट्रोल के सहायता
हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा लगातार 24*7 घंटे पेट्रोलिंग करते हुए हाइवे में यातायात बाधित होने पर तुरंत मौके पर पहुंच यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के अलावा हाइवे में,लोरो घाट जैसे अतिदुर्घटनाजन्य क्षेत्रों के अतिरिक्त,हाइवे में अन्यत्र भी वाहन दुर्घटना होने पर सर्वप्रथम पहुंच कर घायलों का प्राथमिक उपचार कर नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुँचकर घायलों की सहायता करते हुए, उनके परिजनों को खबर दी जाती है।