जशपुरनगर। ठाठपाठ के साथ आगे बजनियां सेनापति और पीछे राजपुरोहितों एवं पंडितों के साथ शुक्रवार को जुरगुम में गाजे बाजे से वन देवी को आव्हान कर आमंत्रित किया । उसके अगले दिन आज शनिवार की सुबह वन देवी को प्राण प्रतिष्ठा कर तीन बेल फल समेत मिट्टी चांदी की थाली में लाल कपड़े से ढककर गाजे बाजे के साथ राजपुरोहितों एवं पंडितों, राजबैगा लेकर काली मंदिर आएं। फिर काली मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर वैदिक मंत्रों से पूजा पाठ  कर हवन किया गया। यह पूजन सत्त्तमी ,अष्टमी एवं नवमीं तक होगा । वन देवी को लाने के दौरान राजपुरोहित विनोद मिश्रा, रजक मिश्रा, द्वारिका मिश्रा, नरेश मिश्रा, हरिशंकर मिश्रा, रविशंकर मिश्रा समेत राज बैगा, सेनापति समेत अन्य शामिल रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here