जशपुर। समंस, गिरफ्तारी/स्थाई वारंट की तामीली हेतु टीम बनाकर विषेष अभियान चलाकर थाना प्रभारी कांसाबेल एवं टीम द्वारा दिनांक 19 एवं 22 नवम्बर को माननीय जेएमएफसी न्यायालय बगीचा के प्रकरण क्र. 144/2017, 28/2019, 262/2020, 136/2020, 456/2021, 392/2021 धारा 294, 506, 323, 34 भा.द.वि. के प्रकरण में जारी स्थाई वारंटी 1-राजनाथ राम उम्र 32 साल निवासी भूरसाढाब, 2- सुमती उम्र 23 साल, 3-जफार खान उम्र 30 साल निवासी चिडोरा, 4-ठुपा राम उम्र 40 साल निवासी खखरीझरिया, 5-संगीता उम्र 36 साल, 6-नारायण यादव उम्र 36 साल निवासी नकबार एवं गिरफ्तारी वारंटी 1-ताज खान उम्र 25 साल निवासी चिड़ोरा, 2-हैदर खान उम्र 24 साल निवासी चिड़ोरा, सभी थाना कांसाबेल जो अपने-अपने निवास से फरार चल रहे थे एवं पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहे थे, जिन्हें पता-तलाश कर अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
उक्त फरार वारंटियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में निरीक्षक नंदनलाल राठिया, प्र.आर. 270 दिगंबर पोर्ते, आर.क्र. 479 मनधनी पैंकरा, आर.क्र. 749 प्रषांत पैंकरा, आर.क्र. 754 हरिनंदन पैंकरा, आर. 265 विनोद भगत एवं म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।