जशपुर।30.01.2019 को थाना तुमला को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम हाथीबेड़ तिराहा के रास्ते कुछ लोग मवेशी तस्करी करते हुये अन्य प्रांत की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर थाना तुमला पुलिस स्टाॅफ द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर वहां मकबुल खान को कृषि पशु का तस्करी करते हुये पाये जाने पर उसे अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 4, 10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया, विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी मकबुल खान वहां से मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर पृथक से आरोपी के विरूद्ध धारा 224 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।
प्रकरण का आरोपी लंबे समय से फरार था एवं छिपकर रह रहा था, आरोपी मकबुल खान के दिनांक 05.07.2023 को मुखबीर से उसके ग्राम करवारजोर में आने की सूचना मुखबीर से मिलने पर तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी किया जा रहा था, पुलिस की आने की सूचना पर वह भाग रहा था, जिसे लगभग 01 कि.मी. तक दौड़ाकर पकड़ लिये। आरोपी मकबुल खान उम्र 30 साल निवासी करवाजोर थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ को दिनांक 05.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here