जशपुर। विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली जशपुर का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आठ मार्च को रात्रि करीबन 07 बजे अपने पति से झगड़ा-विवाद होने पर पड़ोस के एक व्यक्ति के यहां सोई हुई थी, रात्रि करीबन 11ः00 बजे इसके पास आरोपी दुबराज यादव आया और इसे जबरन उठाकर खींचते हुये अपने साथ अपने घर ले गया और घर में बंदकर जान से मारने की धमकी देते हुये 10 मार्च तक दुष्कर्म किया और प्रातः में आरोपी ने महिला को अपने घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने घर आकर अपने साथ घटित घटना के संबंध में पति एवं अन्य लोगों को जानकारी दी है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 342, 376(2)(एन), 506 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान पता-तलाश कर प्रकरण के आरोपी दुबराज यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त घटना दिनांक को उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी दुबराज यादव उम्र 25 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, उ.नि. के.पी.सिंह, स.उ.नि. बैजंती किण्डो, आर. नारायण सिंह, आर. चुरामन साहू, आर. हेमंत कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।