
जशपुर। शाले ने जीजा को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया,आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना सन्ना का है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय विवाहित महिला ने दिनांक 02.01.2023 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने पति के साथ अपने मायके में रहती है। दिनांक 01.01.2023 को इनके घर में त्यौहार मना रहे थे, शाम के समय इसका पति इसे ढूंढ रहा था, जबकि यह घर में ही थी। प्रार्थिया जब अपने पति से मिली तो वह उसे कहाॅं गई थी बोलकर मारने-पीटने लगा, प्रार्थिया अपना बचाव करते हुये अपने एक पारिवारिक भैया के यहां चली गई, उसके पीछे-पीछे उसका पति आ गया एवं उसे घर से बाहर आंगन में निकालकर डंडा से शरीर के विभिन्न हिस्से में पीट रहा था, उसी दौरान प्रार्थिया का छोटा भाई वहां आया और अपने जीजा को क्यों मेरी दीदी को मारपीट कर रहे हो कहकर बीच-बचाव किया, नहीं मानने पर घर के आंगन में रखा कुल्हाड़ी से अपने जीजा के कनपटी, गला में वारकर हत्या कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपचारी आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पतासाजी कर 16 वर्ष 06 माह के अपचारी बालक को उसके निवास से संरक्षण में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में अपचारी बालक ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी को जप्त किया गया। अपचारी बालक को दिनांक 03.01.2022 को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को संरक्षण में लेने में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरतलाल साहू, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, आर. 235 बुटा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।