
जशपुर। शांति भवन स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
संत जेवियर्स स्कूल मे शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत के प्रख्यात शिक्षाविद व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर हिंदी माध्यम के प्राचार्य फादर एलेक्स लकड़ा एवं अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य फादर अजय केरकेट्टा ने माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात प्राचार्य एलेक्स लकड़ा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती के इस अवसर पर छात्रों को उनका जीवन वृतांत सुनाया और कहा कि हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम मे स्कूल के छात्र छात्राओं ने लोकनृत्य एवं लोकगीतों की अनेक मनमोहक प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ी नृत्य के साथ ही बिहू नृत्य एवं लावणी नृत्य द्वारा छात्रों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर शिक्षकों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर और बैलून फोड़ने की प्रतियोगिता रखी गई थी जिसका छात्रों और शिक्षकों ने खूब आनंद उठाया। शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षकों को उपहार दिए और उनका आशीर्वाद लिया।