–
शिक्षक दिवस के अवसर पर सुंदरकेरा में गरिमामय आयोजन


राजिम नवापारा।समीपवर्ती ग्राम सुंदरकेरा के शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक विद्यालय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|कार्यक्रम के अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्व्य भुनेश्वर साहू, कुमार साहू एवम तामेश्वरी साहू थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश जोशी संकुल समन्वयक सुंदरकेरा ने किया| कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे एवम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया इसके पश्चात स्कूली बच्चों ने सभी शिक्षकों को श्रीफल,लेखनी एवम गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया गया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने गीत भाषण की प्रस्तुति देकर मन को मोह लिया|इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को “हमर तिरंगा” कार्यक्रम एवम “बैग लेस डे “के अवसर पर पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को पुस्तक एवं कलम भेंटकर पुरस्कृत किया गया।पुरुस्कार पाने वाले बच्चों में रितु साहू, गगन साहू, कुंदन तारक, देवेंद्र पटेल, रोशनी,दयानिधि, उमा, चंचल, भावना, पूजा, प्रणीता, योगेश तुलसी, पुर्वा, सुनीता प्रमुख थे|इस अवसर पर कन्हैया कंसारी,तानसिंह ध्रुव,तामेश्वरी साहू, कुमार साहू,कृष्ण कुमार जांगड़े ने बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के बताये रास्ते पर चलने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीन वर्मा, श्रवण कुमार साहू, धरम सिंह ध्रुव, कन्हैया ध्रुव,चंद्रकिरण ध्रुव,देवकी नेताम एवम सुश्री ज्योति साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन कक्षा पांचवीं की छात्रा रितु साहू ने किया|