राजिम।अञ्चल के जाने माने शिक्षक एवम साहित्यकार श्रवण कुमार साहू, “प्रखर” को कल कांकेर जिला के चारामा ब्लाक मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बेस्ट एक्टीवीटि शिक्षक की श्रेणी में “शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मनोज मण्डावी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा एवम विधायक कांकेर विधान सभा के हाथों से मिला । उन्होंने श्री साहू को प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह् प्रदान किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार साहू अध्यक्ष एन सी एफ टी संगठन बालोद ने किया, जबकि कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर एवम हेमनारायन गजबल्ला उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर की गरिमामयी उपस्थिति रही|श्रवण कुमार साहू को शिक्षा के क्षेत्र में किये गए शैक्षिक नवाचार के साथ साथ समाज में साहित्य एवम मानस के द्वारा जन जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के लिए शिक्षकों का अनुशाङ्गिक संगठन नावेल टीचर क्रियेटिव फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। यहां राज्य के लगभग 20 जिलों से पहुँचे। यह सम्मान 50 शिक्षको को प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के पूर्व शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित विद्वत जनों ने वर्तमान समय में शिक्षकों की चुनौती एवम समाधान पर अपने अपने विचार रखे, तत्पश्चात उपस्थित कवियों ने हास्य एवम ओज से परिपूर्ण लाजवाब रचना पढ़कर माहौल को गरिमामयी बनाया| श्री साहू के इस उपलब्धि हेतु अञ्चल के शिक्षक संघ, साहित्यकारों,मानसकारों एवम सामाजिक संगठनों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here