जशपुर नगर।शिक्षकों को बी आर सी कार्यालय में शनिवार को अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान जशपुर बीईओं एमजेड यू सिद्दीकी की मौजूदगी में प्रेमजी फाउंडेशन के तरफ से दिया गया। शिक्षकों ने स्कूल में नवाचार करने के अलावा शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तरह किया हैं। 27 शिक्षकों में अनुपमा खेस दोडंकाचौरा,सोनपति प्रधान बड़ाबनई संकुल पिलखी,प्रेमशीला टोप्पो बड़ गम्हरिया,स्वाति आदित्य छोटाबनई इचकेला संकुल,देवकी प्रधान बिजली टोली,निकिता नामदेव सारूडीह बस्ती, संकुल लुईकोना,प्रभावती सिंह पुत्रिचौरा संकुल साइटांगरतोली,बिंदेश्वर राम दरीगांव संकुल भेलवाडीह,मिलन राम लोखंडी,फिरदौस खानम दास डुमरटोली,जयव्रत सिंह पैंकरा सरनाटोली,जेवियर लकड़ा सकरडेगा,पूनम बरवा नीमगांव,सुधीर तिर्की बड़ाकरोंजा ,शशिकला झलमला संकुल बरगांव,तेरसा लकड़ा दरीगाढा संकुल चिरवारी,महेश भगत पुरना नगर संकुल सिटोंगा,मुजुमलिमा प्रधान मुड़ाटोली संकुल रनपुर,लूसी टोप्पो रूपसेरा संकुल भलमंडा,मुकदेव रवानी तुरीलोदाम पतराटोली ,मंजू भगत पैकु,संजय कुमार दास लोदाम, सलोमी केरकेट्टा रेंगोला,सविता मिंज ठूठीअम्बा संकुल आरा,सबीना तिग्गा राजापारा,सत्य सिंह नायम खूंटी टोली,अलिमा कुजूर चराईडांड,अमित अम्बस्थ संकुल जकबा प्रभुसहाय तिर्की बोकी को सम्मानित किया गया।