
रायपुर (News27) 15.03.2024 । नवसृजन मंच छत्तीसगढ़ द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर दस स्व-सहायता समूह की सक्रिय महिलाओं का सम्मान किया गया।
सिविल लाईन्स स्थित वृंदावन हाॅल में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक स्व-सहायता समूह में श्रीराम महिला स्व-सहायता समूह टिकरापारा की महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों का सम्मान किया गया।
यह समूह महिला एवं बाल समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जनजागरण के कार्यक्रम करती है, जिससे नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य संबंधी एवं शासन की लाभकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने जैसे अनेक जनहित के कार्य करती है।
उत्कृष्ट कार्य के मद्देनजर समूह के महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समूह की अध्यक्षा अंजना भट्टाचार्य, सचिव दीपा सोनी, सांस्कृतिक सचिव रोशनी नंदे जनसंपर्क प्रभारी शीला सोनी एवं अन्य उपस्थित रहे।।
……………………….

