गृह ग्राम किरवई में मूर्ति अनावरण के अवसर साहित्यिक संगोष्ठि आयोजित हुआ


राजिम। ब्रम्हलीन संत कवि पवन दीवान के जयंती के अवसर पर उनके गृह ग्राम किरवई में आयोजित संत कवि पवन दीवान के मूर्ति अनावरण के भव्य कार्यक्रम के अवसर पर साहित्यिक संगोष्ठि एवम कवि सम्मेलन का आयोजन त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा जिला गरियाबंद के साहित्यकारों द्वारा किया गया।इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवींद्र चौबे मंत्री छ. ग. शासन संसदीय कार्य,कृषि विकास एवम किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी पशुधन विकास मछली पालन जल संसाधन एवम आयाकट पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग छ ग शासन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमितेश शुक्ल प्रथम पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री एवम विधायक राजिम ने किया, विशेष आतिथि के रूप में बैशाखू राम साहू पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, भावसिंग साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, राम कुमार गोस्वामी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति राजिम दाणेश्वर साहू अध्यक्ष योग आयोग छ ग शासन, पुष्पा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर एवम आनंद मतावले सामाजिक कार्यकर्ता ने किया| इस अवसर पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम द्वारा भव्य कवि सम्मेलन एवम विचार संगोष्ठि का वृहत रूप से आयोजन किया गया,जिसमें उपस्थित साहित्यकारों ने संत कवि पवन दीवान के व्यक्तित्व एवम कृतित्वत पर लाजवाब एवम उत्कृष्ट काव्य पाठ करते हुए मंच को ऊँचाई प्रदान किया।इस अवसर पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम की ओर से प्रदान किया जाने वाला,”संत कवि पवन दीवान स्मृति साहित्य सम्मान 2023″से अञ्चल के ख्यातिप्राप्त शिक्षक एवम साहित्यकार श्रवण कुमार साहू,”प्रखर “एवम वरिष्ठ कवि मकसुदन साहू,” बरिवाला “को शाल श्रीफल,प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह् एवम नगद राशि प्रदान करके सम्मानित किया गया| इसी कड़ी में त्रिवेणी संगम साहित्य सम्मान 2023 से वरिष्ठ कवि मोहन लाल मानिकपन,भावुक “एवम गीतकार किशोर निर्मलकर को उनके द्वारा किये गए आंचलिक साहित्य के क्षेत्र किये गए कार्य हेतु शाल श्रीफल,स्मृति चिन्ह् एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| ज्ञात हो कि त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा द्वारा प्रतिवर्ष किरवई में साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन संत कवि पवन दीवान के स्मृति में किया जाता है|साहित्यकारों की इस उपलब्धि हेतु अञ्चल के अनेक साहित्यिक,सामाजिक एवम मानस संगठनो द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है, जिसमें रोहित साहू,माधुर्य,केवरा यदु,भारत साहू,संतोष साहू प्रकृति, नरेंद्र साहू, पार्थ,रामेश्वर रंगीला,छग्गु यास अडिल,प्रिया देवांगन,तुषार शर्मा,रमेश सोनसायटी, युगल किशोर जिज्ञासु, भारत प्रभु,प्रमुख रूप से है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here