–
परसट्ठी में त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा का गरिमामय आयोजन

राजिम।अञ्चल के सक्रिय साहित्यिक संस्था त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के ततावाधान में आदर्श ग्राम परसट्ठी(रामपुर)जिला धमतरी में चतुर्थ संभागीय शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुसुमलता साहू जिला पंचायत सदस्य धमतरी थे, अध्यक्षता टोमन लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत परसट्ठी ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में तोषण साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज मगरलोड, डगेस्वर सोनकर जनपद सदस्य मगरलोड, डॉ गिरीश कुमार साहू सभापति जनपद पंचायत मगरलोड, डॉ अमर सिंह साहू सहायक प्राध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी, बाबूलाल साहू सेवानिवृत लेखापाल खनिज कर्म विभाग रायपुर, हेमिन साहू एवम नेहरू राम साहू परसट्ठी ने किया|अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया|युवा कवि तुषार शर्मा ने माँ शारदे की वन्दना प्रस्तुत किया, इसके पश्चात कोमल सिंह साहू ने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के साहित्यकार न केवल साहित्य सृजन कर रहे हैं अपितु रचनात्मक कार्यों से समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं|इस अवसर पर गरियाबंद, धमतरी एवम रायपुर जिले से पधारे विद्वान शिक्षकों ने सभा को संबोधित करते हुए त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की|संभागीय समारोह में तीनों जिलों से उपस्थित 25 सेवानिवृत शिक्षकों को त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा द्वारा प्रशस्ति पत्र, शाल एवम श्रीफल भेंट कर “शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2022” से सम्मानित किया गया, जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें एन आर साहू, बी आर नाग, ए आर ध्रुव, प्यारेलाल साहू, दिलीप नाग, रामकृष्ण साहू, सियाराम साहू, शत्रुहन लाल साहू, कोमल सिंह साहू, पवन कुमार यदु, हिरामन लाल साहू,रामेश्वर गजेंद्र, अमृत साहू, तिलक राम पटेल, चुल्लू राम साहू सभी धमतरी जिला से उसी प्रकार प्रफुल्ल दुबे, हरिराम साहू, सालिक राम शर्मा, मुन्ना लाल देवदास, गरियाबंद जिला से और रायपुर जिला से शिव राम साहू, बी डी मानिकपुरी, रोमन लाल साहू, सेवा राम सिंहा, एवम बाला राम साहू सम्मानित हुए| साहित्यिक एवम रचनात्मक कार्यो की इस कड़ी में मरौद निवासी शिक्षक प्यारे लाल साहू की काव्यकृति”मेरी कलम “का विमोचन किया गया| साहित्यकार सम्मान समारोह के पूर्व गाँव के तालाब किनारे वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर सरपंच टोमन लाल साहू ने गाँव के लगभग 70 वृद्धजनों को गमछा एवम श्रीफल भेंटकर सम्मानित करके आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित कवियों मकसुदन बरीवाला, मोहन लाल माणिकपन, रोहित माधुर्य, भारत प्रभु,छग्गु अडिल, नरेंद्र पार्थ, युगल जिज्ञासु, प्रिया प्रियु, रामेश्वर रंगीला, तुषार नादान,श्रवण प्रखर, संतोष प्रकृति, भास्कर वर्मा ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओ की प्रस्तुति देकर माहौल को ऊँचाई प्रदान किया।कार्यक्रम संयोजक टोमन लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत परसट्ठी थे|कार्यक्रम संचालन श्रवण कुमार साहू, “प्रखर “एवम युवा कवि युगल जिज्ञासु ने किया।आभार प्रदर्शन शिक्षक कमल राम साहू ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों, साहित्यकारों एवम तीनों जिला से पधारे शिक्षकों का विशेष योगदान रहा|