सृजनात्मक कार्यो के लिए 11 हस्तियों को समाज रत्न सम्मान से बिभूषित किया गया
नवापारा राजिम।त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के तत्वाधान में 10 सितंबर दिन रविवार को ग्राम सेमहरतरा जिला गरियाबंद में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में नम्मू राम साहू सेवानिवृत प्रधान पाठक थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता सुंदर साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेम्हरतरा ने किया| विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में कोमल राम साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायपुर महेंद्र साहू पूर्व सचिव तहसील साहू संघ राजिम श्रीमती नीरा साहू जनपद सदस्य फिंगेश्वर,हिरेन्द्र साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति सेम्हरतरा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रह्मानंद साहू समाजसेवी पोंड ,योगेश साहू समाजसेवी पिपरौद,टोमन साहू समाज सेवी परसट्ठी संयोजक मकसूदन राम साहू बरीवाला अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ| कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे एवम सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलचित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, भारत साहू एवम युगल किशोर ने संगीतमय सरस्वती वंदना एवम माटी से जुड़े एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत करके मन को मोह लिया इसके पश्चात समिति के कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू “प्रखर” ने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से समिति के रचनात्मक कार्यों का विस्तार से ब्योरा दिया, इसके बाद संचालन कर रहे समिति उपाध्यक्ष किशोर निर्मलकर एवम युगल किशोर जिज्ञासु ने कवि सम्मेलन के प्रथम कवि के रूप में तुषार शर्मा नादान को आमंत्रित किया उसके बाद क्रमशः कोमल साहू, नरेंद्र पार्थ,भारत प्रभु,छग्गु अडिल,प्रिया प्रियु,युगल साहू, श्रवण प्रखर, केवरा यदु, रोहित माधुर्य, रामेश्वर रंगीला, मोहन मानिकपन, मकसुदन बरीवाला, किशोर निर्मलकर, संतोष प्रकृति, ने अपनी अपनी उम्दा रचनाओं के माध्यम से पूरे दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया|
इस अवसर पर रायपुर, गरियाबंद, धमतरी जिले से उपस्थित कुल 31 सेवानिवृत शिक्षकों को शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2023 से शाल श्रीफ़ल, प्रशस्ति पत्र एवम लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया,सम्मानित होने वाले शिक्षकों में तुलस राम साहू धोंराभाठा नारायण सिंह पटेल डुमरपाली मोहनलाल रात्रे भोथीडीह तिलकराम पटेल खिसोरा चमरू राम नेताम नवागाव मोहनलाल मानिकपन डोंगीतराई शोभाराम साहू अरुण कुमार साहू जगदीश शर्मा हलधर चंद्राकर नवापारा बैसाखूराम साहू तीजम साहू सदा राम साहू थानूराम साहू युगल किशोर साहू रेखराम साहू सीताराम साहू विश्वनाथ ध्रुव कुलंजन साहू फिरंगी पटेल राधे कृष्णा शर्मा टी आर धनकर हेमू राम साहू ओम कुमार वर्मा छबिलाल साहू डेरहा राम निर्मलकर इंदरमण साहू राम प्यारे ठाकुर प्रभु राम साहू रोमन लाल साहू तेज प्रताप साहू प्रमुख है|
इसी तारतम्य में शिक्षा, साहित्य एवम समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नम्मू राम साहू, प्रधान पाठक सेम्हरतरा, सुंदर साहू सरपंच सेम्हरतरा, कोमल साहू, सेम्हरतरा, नीरा साहू जनपद सदस्य फिंगेश्वर्, महेंद्र साहू समाज सेवी, हीरेंद्र साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति,टोमन साहू समाज सेवी परसट्ठी,मगरलोड, योगेश साहू समाज सेवी पिपरौद अभनपुर एवम ब्रम्हानंद साहू समाज सेवी पोंड चंपारण को “समाज रत्न सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर सुंदर साहू सरपंच सेम्हरतरा ने पाँच हजार रुपये, योगेश साहू समाज सेवी पिपरौद् ने पाँच हजार रूपए, सेवानिवृत एस डी ओ एम आर साहू ने पाँच हजार रूपए एवम नीरा साहू जनपद सदस्य ने एक हजार रुपये समिति के दान स्वरूप सहयोग राशि प्रदान करके,अपनी अपनी उदारता का परिचय दिया, उपस्थित अतिथियों ने मंच से संबोधित करते हुए, इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के इस रचनात्मक कार्यों को समाज के लिए अनुकरणीय पहल बताया, इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि, समाज सेवी, साहित्यकार, शिक्षक वृंद एवम हजारों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे|इस अवसर पर मुन्ना लाल देवदास कृत मानस मंथन का विमोचन किया गया|आभार प्रदर्शन रोहित साहू माधुर्य ने किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here