रायपुर (News27) 02.02.2024। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान पायलट रायगढ़, सक्ति और कोरबा जिले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में हो रहे इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सुबह 11 बजे से अपने िभलाई निवास से रायगढ़ के लिए रवाना होकर शाम 4:30 बजे आयोजित बैठक में भाग लेंगे। बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चर्चा करेंगे। इस दौरान सचिन पायलट के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे। वहीं कल यानी शनिवार को अंबिकापुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
——————————

