सचिवों ने भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं रविंद्र चौबे पंचायत मंत्री को आमंत्रित करने का निर्णय लिया
रायपुर।कल 29 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी , सभी जिला अध्यक्ष , सभी ब्लॉक अध्यक्ष का आवश्यक बैठक अमलेश्वर रायपुर में तुलसी साहू प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बहुप्रतीक्षित मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण के संबंध में रखा गया , जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 07 जुलाई को प्रदेश स्तरीय रायपुर में सचिव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं रविंद्र चौबे पंचायत मंत्री को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में कार्या. सचिव कमल साहू द्वारा बताया गया कि पंचायत सचिव की एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर विगत 28 वर्ष से पंचायत सचिव संघर्षरत है एवं अपने आप को ठगा महसूस करते हैं । उन्होंने बताया पंचायत कर्मी एवं शिक्षाकर्मी की नियुक्ति 1995 में हुआ था एवं पंचायत सचिव द्वारा शिक्षा कर्मी वर्ग 3 की नियुक्ति किया गया था , शिक्षाकर्मी आज शासकीय हो गया है और पंचायत कर्मी केवल कर्मी रह गया है ।