तीजा तिहार के अवसर पर भव्य श्री राम कथा आयोजन


राजिम।त्याग,समर्पण,श्रद्धा और विश्वास से गृहस्थ जीवन निखर जाता है,पति पत्नी का आपसी प्रेम व समर्पण जीवन को स्वर्ग के समान सुख देता है,उक्त बातें तीजा तिहार के अवसर पर ग्राम पोखरा के तिजहारिन माताओं बहनों के द्वारा आयोजित भव्य श्री राम कथा के व्यासपीठ से व्या्ख्याकार श्रवण कुमार साहू”प्रखर ” ने उपस्थित श्रोता समाज को संबोधित करते हुए कहा,उन्होंने माता सती और माता पार्वती के जीवन चरित्र पर तुलनात्मक व्याख्यान करते हुए कहा कि,सती और शिव के मध्य श्रद्धा और विश्वास टूट गया था,जिसके कारण उनका जीवन बिखर गया,लेकिन शिव पार्वती के मध्य श्रद्धा विश्वास का एकाकार हुआ जिससे दोनों का जीवन निखर गया|देर रात तक चले इस आयोजन में तुलसी के राम मानस परिवार राजिम के कलाकारों ने सुमधुर गीत संगीत के माध्यम से लोगों को झुमने पर विवश कर दिया। गायक भारत लाल साहू ने संगीतकार बलिराम पटेल बेंजो, धनेश ध्रुव नाल, अभिषेक कुमार साहू तबला,आयुष कुमार पेड, कोमल साहू मजीरा एवम कोरस के साथ अद्भुत सांगीतिक प्रस्तुति देकर अध्यात्म से सराबोर कर दिया। कथा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here