समर कैंप में बच्चें सीख रहें सिंगिंग, म्यूजिक, , कविता के गुर



जशपुरनगर।बच्चों के स्किल डेव्लपमेंट के उद्देष्य से रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर के सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर डी. रविशंकर (IPS) के मंशानुरूप एवं उनके दिशा-निर्देशन पर आज 15 मई से 12 जून तक समर कैंप चलाया जा रहा है। उक्त समर कैंप का शुभारंभ आज अति0 पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रजव्वलित कर किया गया तथा छत्तीसगढ़ की राज्यगीत ”अरपा पैरी के धार“ भी गाया गया। इस दौरान उनके साथ प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर एवं रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन में मधु मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।
उक्त समर कैंप में पुलिस विभाग के अतिरिक्त अन्य सभी बच्चे सम्मिलित हो सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा सिंगिंग, म्यूजिक, हैंडराईटिंग, ड्राविंग, अंग्रेजी स्पोकन, कविता, वेस्ट मटेरियल से सामान बनाना, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे स्किल की जानकारी दिया जा रहा है साथ ही आत्मरक्षा की दृष्टि से ताईक्वांडो के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। उक्त समर कैंप प्रतिदिन प्रातः 06-10 बजे तक एवं संध्या के समय 04-07 बजे तक आयोजित होगा जिसमें विभिन्न विषयों की जानकारी दिया जायेगा।
प्रशिक्षकों में शेखर द्वारा सिंगिग क्लास लिया जायेगा, विवेक पाठक द्वारा स्पोकन इंग्लिस की जानकारी दिया जायेगा एवं अन्सू यादव द्वारा ताईक्वांडो, गायत्री बरेठ हैंडरायटिंग , शशि साहू के द्वारा डांसिंग की जानकारी दिया जायेगा, साथ ही अन्य प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों के संबंध में जानकारी दिया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top