डॉ. ए.के .मरकाम ने साल के साथ स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया
जशपुर नगर। पशुधन विकास विभाग में कार्यरत रामेश्वर सिंह ठाकुर 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनको डॉ. ए.के .मरकाम ने साल के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । श्री ठाकुर को सहकर्मियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में ससम्मान भावभीनी विदाई दी और माल्यार्पण किया । इस मौके को यादगार और खास बनाने के लिए सहकर्मियों ने साथ फोटो ली। श्री ठाकुर ने अपने कार्यकाल का अनुभव सहकर्मियों के साथ सांझा किया। जिसे सुनकर सभी भावुक हुए । डॉ. ए.के .मरकाम ने श्री ठाकुर को साल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा श्री ठाकुर ने अविभाजित मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं। उनके कार्य कुशलता से सहकर्मियों को काफी कुछ सींखने को मिला । उनके बेहतर काम के जरिये वह याद आएंगे।
कार्यकाल
श्री रामेश्वर ठाकुर की प्रथम नियुक्ति टीकमगढ़ अविभाजित मध्यप्रदेश में छः माह ,जगदलपुर में डेढ़ साल ,दंतेवाड़ा में छः साल (1989 से 1994 तक),कांकेर में छः साल (1994 से 1999 तक) जशपुर में 23 (2000 से 30 अप्रैल 2023 तक) रहें। सहकर्मियों ने अगले दिन छुट्टी होने की वजह से बीतें शुक्रवार को जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भाव भीनी विदाई दी । रविवार को रामेश्वर सिंह ठाकुर 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करते हुए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर डॉ.ए.के मरकाम(उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवायें),डॉ.के.के सांडिल ,के.के पटेल(अध्यक्ष avfo),एच.एल भगत, यदुवंशी बेहरा, बी.एस .पैंकरा,प्रमोद यादव,अभय मिश्रा, डी.के सिंह उपस्थित रहें।