
राजिम।समीपवर्ती ग्राम सुंदरकेरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बैग लेश डे के अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा सुवा एवम राउत नाचा का आयोजन हुआ कार्यक्रम प्रभारी श्रवण कुमार साहू के नेतृत्व एवम प्रभारी प्रधान पाठक मनोज कुमार साहू के मार्गदर्शन में यह आयोजन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम मे खुमरि सजाओ एवम सुवा बनाओ की प्रतियोगिता हुई।इस कार्यक्रम में बहनों ने सुवा नृत्य का बखूबी प्रदर्शन किया तो लड़को ने दोहे बोल बोल कर राउत नाचा की बानगी प्रस्तुत किया, बेग लेश डे पर शासन प्रायोजित कार्यक्रम अंध विश्वास से बचाव हेतु पर भी विद्यालय के शिक्षक सुधे राम ध्रुव, धरम सिंग ध्रुव, चंद्र किरण ध्रुव एवम रेवती रमन गिलहरे का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ|