


जशपुर। सूने घर का सांकल तोड़कर अंदर प्रवेश कर विभिन्न घरेलू सामान कीमती 10 हजार रू. लगभग की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पण्डरीपानी ओहदार बस्ती का रहने वाला प्रार्थी सुरेश राम भगत ने दिनांक 21.08.2023 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अंबिकापुर में नौकरी करता है, वर्तमान में इसके घर में कोई नहीं रहता है इसे पड़ोसियों से सूचना मिली कि इसके घर में रखा हुआ विभिन्न बर्तन (07 नग लोटा, 01 नग गगरा, 02 नग कांसा थाली, 03 नग कटोरी, 02 नग पीतल गुंडी) एवं सिलिंग पंखा कुल कीमती लगभग 10 हजार को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर प्रकरण के संदेही आरोपीगण प्रशांत भगत एवं रोशन कुमार भगत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को दरवाजा का सांकल तोड़कर घर में प्रवेश कर उक्त चोरी का अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा मेमोरण्डम के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी किया सभी सामान को जप्त किया गया। आरोपीगण 1-प्रशांत कुमार भगत उम्र 19 साल एवं 2-रोशन कुमार भगत उम्र 27 साल दोनों निवासी ग्राम ओहदार बस्ती पण्डरीपानी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 21.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।




