
जशपुर नगर। संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांति भवन में शनिवार को अभिभावक शिक्षक बैठक त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के साथ आयोजित किया गया। इस दिन त्रैमासिक परीक्षा परिणाम जारी हो गए। जिसे देखने के लिए बड़ी तादात में अभिभावक पहुचें थे। उनका स्वागत छात्र- छात्राओं ने स्वागत गीत से किया। शिक्षकों ने अपने कक्षा के परिणाम प्रस्तुत किए। इस बीच बैठक के दौरान पढाई को लेकर अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच लंबी बातचीत हुई । प्राचार्य अलेक्स लकड़ा ने अभिभावकों से कहा स्कूल में पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं घर जाने के बाद आप भी अपने बच्चों की पढ़ाई को रिवीजन करें। अभिभावकों अपने बच्चों को शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करें।

