दुलदुला। स्कूल जतन योजना के अंतर्गत दुलदुला ब्लॉक में प्राइमरी और मिडिल स्कूल रिपेयरिंग कार्य में भारी गड़बड़ी सामने आया हैं।जिससे कार्य का पोल खुल गया हैं। ठेकेदार और अधिकारियों के मिली भगत होने के कारण ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही किया जा रहा हैं। स्कूल रिपेरिंग के दौरान स्लैप ढलाई में गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है । जिससे स्कूल भवन का छत कमजोर निर्माण हो रहा । वहीं पुट्टी कार्य समेत अन्य काम भी होने है। रिपेरिंग कार्य के दौरान मनिटिरिंग होता चाहिए । लेकिन अधिकारियों एवं ठेकेदारों के बीच साठगांठ होने के कारण रिपेरिंग कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार हो रहा हैं। विदित हो कि वासुदेवपुर प्राथमिक शाला भवन को पिछले वर्ष 2022 में वीआरसी से प्राप्त राशि से शिक्षक एवं समिति के द्वारा स्लेब तोड़कर बनाया गया है ।इस वर्ष 2023 वर्तमान में पुनः उसी भवन का रिपेयरिंग 6.50 लाख में कराया जा रहा है। जो हास्यप्रद है इस भवन का दो बार मूल्यांकन सत्यापन कर राशि आहरण किया गया हैं। ग्रामीणों ने बताया स्कूल में निर्माणधीन भवन का जांच करने तथ्य स्पष्ट हो जाएगा । जितना भी रिपेयरिंग कार्य चल रहा है उसका पूरा स्कूल जांच होना चाहिए।