जशपुर। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरूद्ध एवं नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में बीती रात्रि में तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्र. MH 04 GD 5673 में व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लोड कर ओड़िसा की ओर से उत्तर प्रदेश की ओर बनडेगा नामनी रोड से ले जाने वाले हैं।इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा से उ.नि. के.पी. सिंह मय स्टाॅफ के मौके पर जाकर चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार क्र. MH 04 GD 5673 में सवार 02 व्यक्ति आये जिन्हें रोककर उनका नाम पूछ कर गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा 16 किलोग्राम कीमती 01 लाख 60 हजार रू. का मिलने पर जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को उत्तर प्रदेश की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर आरोपी 1- सतीष कुमार गौंड उम्र 26 साल निवासी बेसार अशरोपुर थाना सुजानगंज जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) (2) आरन मुठा मांझी उम्र 25 साल निवासी महागुडी थाना बासुनीगांव जिला कंधमाल (ओड़िसा) को दिनांक 19 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।